कोरोना वायरस की महामारी के चलते भारत में अब तक 1000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. पीएम मोदी ने देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है और जहां मिडिल क्लास और अपर मिडिल क्लास लोग अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं वही गरीब, शोषित और वंचित समाज के लोग सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं.
इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड के कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. अक्षय कुमार के बाद वरुण धवन ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने का फैसला किया है.
वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं पीएम केयर फंड में 30 लाख डोनेट कर रहा हूं. हम इससे जरुर उबरेंगे. देश है तो हम हैं. उन्होंने इसके अलावा महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को भी 25 लाख रुपए डोनेट किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपए डोनेट करता हूं. हम आपके साथ हैं सर.
0 Comments
Welcome to Digital Dynamic Tech.