शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. एक्टर का पुराना टीवी सीरियल सर्कस दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से हर तरफ अफरातफरी मची हुई है. कोई घर के अंदर परेशान है तो कोई घर से बाहर. किसी को कोरोना वायरस का खौफ सता रहा है तो किसी के लिए सबसे बड़े चिंता की बात ये है कि अकेले में घर के अंदर दिन कैसे कटेगा. इसी बीच लोगों की डिमांड पर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कई सारे टीवी सीरियल्स को दोबारा टेलिकास्ट करने की बात कही गई है. दूरदर्शन पर तो रमानंद सागर की रामायण का टेलीकास्ट किया भी जाने लगा है. अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का भी एक सीरियल टेलीकास्ट किया जाएगा.
शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए ये बड़ी खबर है. सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से ही की थी. यूं तो फौजी सीरियल से उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, मगर सर्कस सीरियल में उनके काम की सराहना की गई थी. दूरदर्शन ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया है कि शाहरुख खान के इस सीरियल को दूरदर्शन पर 28 तारीख से टेलीकास्ट किया जाएगा
0 Comments
Welcome to Digital Dynamic Tech.